ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन का विशेष प्रांतीय सम्मेलन 30 जुलाई को झांसी में


-पत्रकारों का आयोजन
-बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के झांसी के परिसर में होगा आयोजन, संगवन ने सबको किया आमंत्रित

रिपोर्ट शशिकांत ओझा दैनिक समाज जागरण, बलिया

बलिया : पत्रकार हित के सवाल पर पूरे प्रदेश में मुखरता से संघर्ष करने वाले संगठन ‘ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन का विशेष प्रांतीय सम्मेलन 30 जुलाई को आयोजित है। आयोजन झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में होगा। संगठन ने सभी साथियों को आमंत्रित किया है।
ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने दैनिक समाज जागरण से वार्ता के क्रम में बताया कि संगठन का एक दिवसीय विशेष प्रांतीय सम्मेलन संगठन को और दुरुस्त और प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से किया गया है। कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकार कर्मठता से अपने दायित्वों का कैसे निर्वहन करें इस पर भी चर्चा होगी। बताया आयोजन झांसी जनपदीय इकाई के द्वारा आयोजित होना है।
सनद रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार बलिया के ही निवासी हैं। कहा कि बलिया से दर्जन भर से अधिक संगठन के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार सहभागिता करेंगे। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र भी प्रांतीय सम्मेलन आयोजन पर संगठन के स्थापना वाले जिले के अध्यक्ष होने के कारण नजर गड़ाए हुए हैं।
*****************