*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सीतापुर पत्रकार हत्याकांड के विरोध में कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन*



ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। विजय कुमार अग्रहरी
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के सरे राह गोली मारकर हत्या कर देने के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आज पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जा रहा है। उसी तत्क्रम में सोनभद्र में भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।
   जिलाध्यक्ष ने दिए हुए ज्ञापन में मांग की कि मृतक पत्रकार के हत्यारों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाए एवं उनके परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए। सूबे में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न एवं हत्या के मामले की जांच के लिए शासन स्तर से एक अलग समिति का गठन किया जाए।
साथ ही ये मांग भी की जाए कि जनपद सोनभद्र में पत्रकारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए एवं उन्हें बैठक करने हेतु पृथक सभागार उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जिले में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु सकारात्मक कदम उठाया जाए। साथ ही पत्रकारों को खबरों के नियमित कवरेज हेतु यात्रा करनी होती है, अतः उन्हें टोल टैक्स से छूट प्रदान किया जाए। साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शासन से मानदेय एवं पेंशन प्रदान की जाए।
ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान संतोष नागर, रंगेश सिंह, रामकेश यादव, सेराज अहमद, विनोद कुमार मिश्र, बीएन यादव, ज्ञानदास कन्नौजिया, अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार, राकेश कुमार, बृजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, शिवपूजन विश्वकर्मा, उत्तम सिंह, जयनाथ मौर्या, बलवंत सिंह, विनोद कुमार, अमित समेत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के तमाम पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply