बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण झाड़ग्राम जिला संवाददाता
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 232 महिला वाहिनी द्वारा जरालता गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को सेहतमंद रहने के लिए चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया, मरीजों को जांच के पश्चात दवाइयां भी वितरित की गई। लगभग 300 लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। मौके पर मैत्रीपूर्ण फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें दुबराजपुर रीक्रिएशन क्लब, कसिया जॉन गाओंता, जरालाता स्पोर्टिंग क्लब, अरुणोदय स्पोर्टिंग क्लब कुल चार टीमों के मध्य खेले गए रोमांचक प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। मौके पर उपस्थित 232 महिला वाहिनी के कमांडेंट सीमा तोलिया ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिम बंगाल के बच्चों में खेल के प्रति काफी जागरूकता के साथ-साथ रुझान है। जरूरत है बस इन्हें सही मार्गदर्शन की। उन्होंने कहा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हमारा कर्तव्य है जिस जगह पर हम रहते हैं वहां के ग्रामीण नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराने के साथ-साथ उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शांति सोरेन, डॉ इंदु समेत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महिला बटालियन के अधिकारीगण गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।
