जगन्नाथ पुरी के तर्ज पर अररिया शहर में आज निकलेगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जगन्नाथ रथ यात्रा का होगा भ्रमण

जगन्नाथ यात्रा निकलने से जिला के भक्तगण है काफी उत्साहित

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

शहर के सहारा समिति में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्ण भवनामृत केंद्र पीरपैंती के
अध्यक्ष श्रीमान ईश्वर नाम प्रभु जी ने कथा के तीसरे दिन भक्तों को भगवान जगन्नाथ जी के बारे में विस्तृत जानकारी दिए साथ ही रथ यात्रा के महत्व के बारे के बताये। जगन्नाथ पुरी के तर्ज पर शहर में आज यानी राविवार को भगवान जगन्नाथ का भव्य रथ निकाली जायेगी। इसकी तैयारी पुरी कर ली गई हैं।यह रथ यात्रा शहर के कोशी कॉलोनी गेट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पीछे गुप्ता मार्किट से दोपहर दो बजे निकलेगी.जो मारवाड़ी पट्टी होते नवरत्न चौक,एडीबी चौक, चांदनी चौक ,काली मंदिर चौक , महिला कॉलेज चौक होते आश्रम रोड स्थित सहारा समिति में समाप्त होगी।जहां भंडारा का भी आयोजन है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रथ यात्रा के मार्ग में चप्पे-चप्पे पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी।साथ साथ पेट्रोलिंग पार्टी भी मौजूद रहेगी। भगवान जगन्नाथ का रथ निकलने से भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वही काली मंंदिर चौक पर जगन्नाथ रथ पहुंचने के बाद मां खड्गेश्वरी महाकाली मंंदिर के साधक नानु बाबा के द्वारा महा आरती किया जायेगा।उत्साहित भक्तगण बताते हैं कि भगवान जगन्नाथ, बलराम व बहन सुभद्रा अपनी मौसी के घर जाते हैं। वहां सात दिनों तक विश्राम के बाद फिर से अपने धाम जगन्नाथ पुरी वापस लौटते हैं।इस कारण जगन्नाथ धाम के तर्ज पर अररिया में रथ यात्रा निकाला जायेगा बलराम व बहन सुभद्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा बताते है कि रथ यात्रा के रूप में भक्त उस दिन का जश्न मनाते हैं जब भगवान कृष्ण, बलराम के साथ, उनकी बहन सुभद्रा को रथ में शहर की शान व वैभव दिखाने के लिए ले गए थे। भगवान जगन्नाथ की बहन ने एक बार नगर देखने की इच्छा जाहिर की थी।तब जगन्नाथ जी व बलभद्र अपनी बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकल पड़े। ऐसी मान्यता है कि तभी से रथयात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है। इस रथ यात्रा को लेकर कई मान्यताएं है। इस रथ यात्रा के बारे में स्कन्द पुराण ,नारद पुराण में भी विस्तार से बताया गया है,तब से ही भक्तगण रथ यात्रा निकालते हैं। जिले में इस तरह का कार्यक्रम होने से पूरा शहर भक्तिमय हो गया है। रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए दिल्ली ईस्ट ऑफ कैलाश के इस्कॉन आश्रम इंचार्ज श्री मान मोहन श्याम प्रभु , रुचिरंग प्रभु,कमल निताय प्रभु, धनंजय प्रभु, मुकुंद प्राण प्रभु, मानव झा प्रभु, सनोज प्रभु, अजय मिश्रा प्रभु, ,अमर प्रभु, संजय झा प्रभु, सर्वात्मा मुरारी प्रभु,विक्की प्रभु, चंदन प्रभु ,राकेश प्रभु मुख्य रूप से मौजूद रहे।