देवी मां की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश सह जलभरी यात्रा


पालीगंज:- संवाददाता वेद प्रकाश

पालीगंज/ प्रखण्ड क्षेत्र के रानीपुर गांव में रविवार को देवी मां की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भब्य कलश सह जलभरी यात्रा निकाली गई।
जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के रानीपुर गांव में देवी मां की एक भब्य मंदिर का निर्माण पूरे ग्रामवासियों के सहयोग से कराई गई थी। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामवासियों की ओर से चार दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसके तहत रविवार को भब्य कलश यात्रा सह जलभरी यात्रा निकाली गई। जिसके दौरान पांच सौ एक श्रद्धालुओ ने अपने माथे पर कलश लेकर बाजे गाजे के साथ पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के उदयपुर गांव स्थित सोन नदी घाट पर पहुंचे। जहां उन श्रद्धालुओ ने आचार्य बिपिन बिहारी पाठक के नेतृत्व में वैदिक मंत्र के उच्चारण के साथ जल की संकल्प कर जलभरी किया। वहां से श्रद्धालुओं ने खुशी पूर्वक रानीपुर गांव लौटकर कलश को यज्ञ मण्डप में स्थापित किया।
इस सम्बंध में रानीपुर गांव निवासी शिवकुमार बाबा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चार दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसके दौरान सोमवार को देवी मां की प्रतिमा को गांव भर्मण कराई जाएगी। मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद बुधवार को भंडारे के साथ यज्ञ की समापन की जाएगी।