उर्स शरीफ में कब्बाल पार्टियों ने बांधे रखी शमा

कब्बाल कलाकारों ने पूरी रात बिखेरा अपना जलवा

ककराई वाले सैयद बाबा के उर्स शरीफ का समापन

भरथना,इटावा। हजरत बाबा अल्तमश शाह सेहराई ककराई वाले सैयद बाबा के दो दिवसीय उर्स शरीफ का प्रोग्राम 17 मई शुक्रवार और 18 मई शनिवार के बाद रविवार की सुबह 4:13 बजे कुल शरीफ के बाद प्रसाद वितरण कर सम्पन्न हो गया।
बीती रात तयसुदा तारीख 18 मई की रात्रि जमील- शकील एंड पार्टी टी०वी रेडियो सिंगर एटा और गुलाम वारिस एंड पार्टी टीवी रेडियो सिंगर देवा शरीफ के कब्बाल कलाकारों ने कब्बालियों की झड़ी लगाकर शमा बांध दी जिसके कारण मौजूद दर्शक पूरी रात से सुबह तक कब्बालियोँ का आनंद उठाते रहे।
कब्बाल कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हनीफ फारुकी ने किया। इस मौके पर ककराई वाले सैयद बाबा आस्ताना कमेटी दरगाह शरीफ के सदर जनाब हाजी हारून,मौलाना महमूद चिश्ती,हाफिज मोनिस अल्वी,हाफिज साहिल राजा,असलम मूसानी, जावेद मूसानी,सलीम फारूकी,अख्तर उर्फ भूरे, मो०वकील लारा,राशिद अल्वी,निहाल अल्वी उर्फ राजू,रिंकू अल्वी,शारिफ अल्वी,बिलाल मूसानी, कुर्बान अल्वी,पप्पू अब्बासी, अशफाक सिद्दीकी,गौस मोहम्मद सुक्खी फारूखी, सुलेमान मूसानी,जावेद मूसानी,जब्बार मूसानी, सलीम फार्रूखी,कामिल, जावेद भाई,सारिफ अल्वी, आजिव अल्वी उर्फ पप्पू आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।