ग्रेटर नोएडा: आज होगा 109 वेंडर के लिए लक्की ड्रा

समाज जागरण ग्रेटर नोए़डा

ग्रेटर नोएडा : आज 109 वेंडर के लिए होगा इंतजार खत्म । लक्की ड्रा के माध्यम से उनको दुकान आवंटित किए जायेंगे। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। सबसे खास बात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में पथ विक्रेताओ के लिए होने वाली यह लक्की ड्रा सिर्फ वेंडर के लिए दुकान नंबर आवंटन के लिए किए जा रहे है। जो वेंडर जिस स्थान पर कार्य कर रहे है वही करेंगे सिर्फ उनको दुकान नंबर लक्की ड्रा के जरिये मिलेगा। जिससे कि आपस में विवाद न हो।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा होने वाली लक्की ड्रा के लिए उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता नें खुशी जाहिर की है। सभी वेंडर जिनके नाम लिस्ट में है उनको शुभकामना देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीओ रितु महेश्वरी एवं एसीओ प्रेरणा शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

इसके साथ ही श्री गुप्ता नें कहा है कि “ध्यान यह भी रखा जाए की जिसको एलॉटमेंट हो रहा है वही अपना कार्य स्थान पर करें । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को समय समय पर इसके लिए निगरानी करने की जरूरत पड़ेगी। अन्यथा जैसे नोएडा में हो रहा है वैसा न हो। पूरी टीम को धन्यवाद नोएडा प्राधिकरण के सभी सर्किल ऑफीसर कर्मचारी सुपरवाइजर जेई सभी बधाई के पात्र हैं

यह भी देखना होगा समय-समय पर जिसको लाइसेंस प्राप्त हुआ है वही कार्य कर रहा है या अदर इस पर भी निगरानी रखनी होगी और रेहड़ी पटरी संचालक बैटमैन प्रदेश महासचिव अर्पणा शर्मा जी को बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद