ग्रेटर नोएडा वेस्ट: रजिस्ट्री, क्लब, पार्किंग, बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई मांगों को लेकर निवासी धरने पर

नोएडा समाज जागरण डेस्क

ग्रेटर नोए वेस्ट की सुपरटेक सोसायटी स्थित इको विलेज1 निवासी धरने पर बैठे है। जीवन भर के मेहनत के कमाई बिल्डरों को अदा करने के बावजूद उनको आधारभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है जिसकों लेकर निवासियों नें भारी आक्रोश है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि सरकार कोई भी हो बिल्डर के साथ उनका गठजोड़ होना जगजाहिर है। यही कारण है कि बिल्डरों ने मनमाना रवैया अपनाया हुआ है और निवासियों को उनके हक से वंचित रखा हुआ है।

सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी के निवासी अप्रैल महीने के इस तपीस में बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठने को मजबूर है। सोसायटी में रजिस्ट्री, क्लब, पार्किंग , बिजली इन्फ्रास्ट्रक्टर जैसी कई सुविधाओं की मांग को लेकर निवासी धरने पर बैठे है, जिसका विडियों तेजी से टवीटर पर वायरल हो रहा है। देखना यह है कि अप्रैल की इस तपीस में अपने मूल-भूत मांग को लेकर धरने पर बैठे निवासियों के लिए सरकार या बिल्डर कौन सी ठंड़ी सहानुभूति लेकर आते है या फिर निवासियों को निरश होकर लौटना पड़ता है। जैसी की योगी सरकार के पिछले 6 साल मे देखने को मिला है।