विभाग के लापरवाही ने बिना पानी ग्रामीणों को रुलाया
राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।भारत सरकार द्वारा हर घर जल नल योजना की शुरुआत की गई मगर इस योजना का लाभ अभी प्रखंड के कुछ क्षेत्रों तक नहीं पहुंचा।ऐसा ही मामला बेड़ा हरियारा पंचायत स्थित बादीखरना का है लगभग डेढ़ वर्ष पहले जालमीनार टावर लगा दिया गया।लेकिन आज तक ग्रामीणों को जालमीनार से एक बूंद जल नहीं मिला।संबंधित विभाग के जेई को कई दफा मामले से अवगत कराया गया लेकिन जेई के द्वारा सिर्फ आश्वाशन मिला।विभाग के घोर लापरवाही का दंश झेल रहे है ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।ग्रामीणों ने बताया अगर मार्च से पहले जालमीनार चालू नहीं किया तो मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उप मुखिया संघ अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता समाजसेवी नीरज पासवान,आलोक यादव,सुमन देवी,सुधीर प्रसाद यादव समेत ग्रामीणों ने विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की।