समूह की महिलाएं बना रही तिरंगा

समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी

अमेठी शाहगढ़ आजादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाने के लिए सरकार हर घर तिरंगा फहराने की व्यवस्था बनाई है। और जिसकी तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है। सरकार समूह की महिलाओं को तिरंगा झंडा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी है जिसका उन्हें की उचित कीमत मिलेगी २० इंच लम्बा और 30 इंच चौड़ा बनने वाले झंडे की कीमत 25 रुपया प्रति झंडा महिलाओं को उनके समूह के खाते पर भेजी जाएगी क्षेत्र के ऊं जय शंकर स्वयं सहायता समूह जय मां अम्बे , मिलन हमारा परिवार आदि समूह कि किरन सिंह खुशबू , कुसुम श्वेता सहित दर्जन भर महिलाएं तिरंगा तैयार कर रही है।