जीआरपी ने अभियान चलाकर चोरी हुए 882 मोबाइल फोन बरादम किये

जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड 40 लाख है

आगरा (वी एन मिश्र )पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी व गुम हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सर्विलांस एवं थानों से टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से चोरी व गुम हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार
विगत वर्ष में अनुभाग आगरा में 882 मोबाइल फोनों की बरामदगी की गयी है। बरामद मोबाइल फोनों में गुमशुदा मोबाइल- 546, चोरी एवं लूटे गये – 256, एवं धारा 411,414 के अन्तर्गत बरामद – 80 है। विगत माह (जून) में कुल 102 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। जिनमें अधिकांश मोबाइल अच्छे ब्रान्ड जैसे ONEPLUS, SAMSUNG, i-PHONE आदि के हैं। जून माह में बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख है। आज बरामद मोबाइल फोनों के स्वामियों को बुलाकर सुपुर्द किया जा रहा है।*