अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न
समाज जागरण
विजय तिवारी
बुढार। अभिभाषक संघ बुढार के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह तथा नवीन कानूनों की कार्यशाला का आयोजन रविवार को बुढार न्यायालय प्रांगण में आयोजित किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेंद्र कुमार मिश्रा के मुख्यातिथ में तथा अपर सत्र न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल प्राधिकरण शहडोल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति साल्वे, व्यवहार न्यायाधीश अंजय सिंह, जिला रजिस्ट्रार, न्यायाधीष विजेंद्र सिंह रावत के विशिष्ट आतिथ्य एवं राज्य अधिवक्ता संघ के सह प्रदेशाध्यक्ष डी.एन. पाठक की अध्यक्षता में अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकांत मिश्रा की कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों का उत्साहमय वातावरण में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, वहीं नवीन कानूनों की कार्यशाला भी कार्यक्रम अवसर पर आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेंद्र कुमार मिश्रा ने अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण विधिवत कराया और संघ के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा एवं उनकी टीम को शुभकामना देते हुये कहाकि अभिभाषक संघ की नवीन कार्यकारिणी संघ के मिले दायित्वों का पूरे निष्ठा से निर्वहन करते हुये अधिवक्ताओं की आशाओं के अनुरूप निश्चित ही तत्पर रहेगी ऐसी पूर्ण आशायें हैं। अभिभाषक संघ बुढार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, सहसचिव अविनाश पाठक, कुशवाहा, रेणु सिंह, कु. सुषमा सिंह ठाकुर, रमेश प्रजापति, अनुज सिंह को कार्यक्रम के भव्य आयोजन के मध्य मुख्यातिथ नें विधिवत शपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम के अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश आकांक्षा तेकाम, ऋऋाभ डोनाल, ऋऋाभ दीक्षित, लक्ष्मण रोहित, दिव्यांश लोमवंशी, श्वेता यादव, प्रगति मिश्रा, सुमोनिया, कमला उइके की विशिष्ट उपस्थिति रही।
जिम्मेदारी का निर्वहन आशा के अनुरूप करूंगा
अभिभाषक संघ बुढार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकांत मिश्रा ने शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अतिथियों व अधिवक्ताओं का स्वागत करते हुये कहाकि अभिभाषक संघ बुढार के अध्यक्ष के दायित्व की जवाब देही मुझे सौपी गई है, और अधिवक्ताओं के आशाओं के अनुरूप नवनिर्वाचित संघ सदैव दायित्व निर्वहन में तत्पर रहेगा तथा विकास की दिशा में संघ सदैव सम्मान करते हुये निश्चित ही नित-नई ऊंचाइयां अर्जित करायेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति साल्वे, अपर सत्र न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल, व्यवहार न्यायाधीश अंजय सिंह, विजेंद्र सिंह रावत ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित किया और संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकांत मिश्रा एवं उनकी कार्यकारिणी को शुभकामना दी वहीं नवीन कानून की अवधारणा पर व्याख्या करनें व उसे विचार करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
स्थानाभाव की समस्या दूर करेगा संघ
राज्य अधिवक्ता संघ के सह प्रदेशाध्यक्ष डी.एन. पाठक ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहाकि अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकांत मिश्रा ऊर्जावान अध्यक्ष है और यहां के अध्यक्ष का दायित्व वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नेह व आशीर्वाद से जिन्हें चाहा है उन्हें मिलता है, और दो वर्ष के कार्यकाल में यह संघ ऊंचाइयां हासिल करें ऐसी आकांक्षा है, तथा बुढार अभिभाषक संघ अधिवक्ताकक्ष के स्थानाभाव की व्याप्त कमीं का समाधान कराने की दिशा में संघ सार्थक पहल करेगा ऐसी आशायें हैं।
अतिथियो का किया गया सम्मान
कार्यक्रम के अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल देकर किया गया। संघ के पूर्व अध्यक्षों, निर्वाचन अधिकारी, सह निर्वाचन अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अतिथियों ने संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साह वर्धित किया गया। अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक राय, सचिव मनोज गौतम तथा संघ के निर्वाचन में महती भूमिका निभाने वाले निर्वाचन अधिकारी नत्थूलाल सोनी, सह निर्वाचन अधिकारी रामकृष्ण गुप्ता, शेष नारायण शर्मा, मनीष जायसवाल, रीना पात्रिक को कार्यक्रम के मध्य स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एड. मो. कलाम तथा आभार प्रदर्शन संघ के सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
शपथ ग्रहण कार्यक्रम अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता कामता प्रसाद गौतम, अरुण शर्मा, रावेंद्र तिवारी, विश्वेश पटेल, हनुमान प्रसाद शर्मा, सत्यभान मिश्रा, के. के. पाठक को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, वहीं कार्यक्रम में नगर निरीक्षक संजय जायसवाल, पूर्व सी.एम.ओ. रविकरण त्रिपाठी, सी.एम.ओ. सौरभ श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण त्रिपाठी, सुशील मिश्रा, संतशरण मिश्रा, आजाद सिंह, न्याज अहमद, वीरभान सिंह, वृजेंद्र सोनी, शैलेंद्र सिंह, अनिल चतुर्वेदी, इंद्र कुमार तिवारी, शंकर लोधी, राजीव रावत, रामनिवास विश्वकर्मा ,अफसर अली, सहित अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।