गुना टेकरी मेले में आध्यात्मिक पुस्तकों किया गया वितरण

गुना*- गुरुवार को संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने हनुमान जयंती के पावन पर्व पर गुना टेकरी मेले में आध्यात्मिक पुस्तकों का वितरण किया ताकि समाज में फैल रही बुराइयां जैसे नशा, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचारी, दहेज- प्रथा, भ्रूण-हत्या आदि कुरीतियों को रोका जा सके | यह पवित्र पुस्तके जैसे ज्ञान गंगा ओर जीने की राह आदि संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक है | जिसका धार्मिक मूल्य ₹20 हैं टेकरी मेले मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक पुस्तकों को लिया |

इन पुस्तकों में जानकारी दी है पूर्ण संत की क्या पहचान होती है? परमात्मा साकार है या निराकार ? पूर्ण परमात्मा कौन तथा कैसा है ? कहां रहता है ?कैसे मिलता है ? आदि प्रश्नों की जानकारी शास्त्रों से प्रमाणित करके बताई गई है | टेकरी मेले में उपस्थित अनुयायियों ने बताया है कि संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक सेवा करने का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में फैल रहे पाखंडवाद को जड़ से खत्म करना है | समाज में शांति और भाईचारा स्थापित करना है | समाज में हर प्रकार के नशे को दूर करना है | बताया गया कि इन पवित्र पुस्तकों को पढ़ने मात्र से इंसान की बुराइयां छूट जाती है पुस्तक सेवा में उपस्थित सेवादार करणदास, कमलदास, धर्मेंद्रदास,मुकेशदास, संतोषदास, विशालदास, अरुणदास, राजाराम गिरधरदास राममोहनदास आदि भक्तजन उपस्थित थे