गुन्नौर हाईवे किनारे खंदक में युवक का पड़ा मिला शव फैली सनसनी



गुन्नौर थाना क्षेत्र के गुन्नौर बदायूं हाईवे पर जगन्नाथपुर गांव के नजदीक आर कोल्ड स्टोर के बराबर हाईवे किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का हरे कलर टी-शर्ट एवं खाकी कलर के नेकर में सडी गली अवस्था में अज्ञात शव मिला हो । मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वही अज्ञात शव प्रथम द्रष्टि एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा । राहगीरों की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस व सी ओ कुलदीप तिवारी पहुंच गए। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेजा है।
वही पुलिस ने अज्ञात शव की पहचान कराने के लिए शोशल मीडिया का सहारा लिया।
इधर इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान का कहना कि अज्ञात शव की शिनाख्त की जा रही है। अज्ञात शव खंदक में हाइवे किनारे मिला है ।

Leave a Reply