
जौनपुर मड़ियाहूं से शादाब अंसारी की रिपोर्ट
जौनपुर जिले की मड़ियाहूं तहसील की बड़ी ख़बर गुरु नानक जयंती पर नए साल के उपलक्ष में मनाया गया मड़ियाहूं के विवेकानंद इंटर कॉलेज रामलीला मैदान से रथ को निकाला गया जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया अपनी कला की प्रस्तुति की उसमें तलवारबाजी आतिशबाजी कई कला प्रस्तुत की गई बच्चों का साहस उत्साह बढ़ाने के लिए मड़ियाहूं पुलिस बल की तरफ से सीओ अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह पूरा पुलिस प्रशासन बल की निगरानी में कराया गया जिसमे हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों ने लोगों ने चढ़कर हिस्सा लिया बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गुरु नानक जयंती मनाया गया जिसमें कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे ने अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत किया साथ में मड़ियाहूं के सभी जनता जनार्दन ने खुशी उल्लास के मनाया साथ मड़ियाहूं सीओ अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह को गुरु नानक जयंती कार्यक्रम के अध्यक्ष सरदार कंवलजीत सिंह गब्बर सुरजीत सिंह सतपाल सिंह सरदार आतम डॉक्टर परमजीत सिंह विनोद सेठ विवेक निगम रजनीश जायसवाल ग्राम प्रधान मोकलपुर एडवोकेट मनीष जायसवाल साल पहनाकर मड़ियाहूं कि जनता ने सम्मानित किया इसी तरह से कहा इसी तरह से पुलिस प्रशासन बल का सहयोग हमेशा बना रहे और कार्यक्रम में भाग लिए सभी औरत बच्चियां ने झाड़ू पानी से रास्ता साफ करते हुए रथ को आगे बढ़ाया जा रहा था वाराणसी रोड गुरुद्वारा के पास समापन हुआ