अराजक तत्वों लगाई आग, आधा दर्जन झोपड़िया जल कर हुई खाक ।

दानगंज: संवाददाता ओंकार

चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत ग्राम सभा भदवा में सोमवार सुबह को कुछ अराजक तत्वों आग लगा दी और आग की चपेट में आने से भदवा ग्राम सभा के हरिजन बस्ती के आधा दर्जन लोगों की रिहायशी मड़़ई झोपड़ी जलकर खाक हो गई । सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने पड़ोसियों व ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू । जानकारी के अनुसार भदवा गांव में सोमवार सुबह को अज्ञात कारणों से सरपत के झुंड में लगी आग के चिंगारी के कारण उक्त गांव के हरिजन बस्ती स्थित आधा दर्जन लोगों की रिहायशी मड़ई जलकर खाक हो गई । वही जान माल की क्षति होते-होते बच गई आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने,पड़ोसियों व ग्रामीणों के सहयोग से अथक परिश्रम कर किसी तरह से आग पर काबू पाया । आग लगने से पीड़ित लोग होरीलाल , मदन , लालचंद , हंसराज,काली प्रसाद , चंनरा देवी ने बताया कि मड़ई झोपड़ी में रखा चारपाई बिस्तर बर्तन जलकर खाक हो गया । पछुआ तेज हवा चलने के कारण इतनी भयावह हो गई थी कि एक के बाद एक कई झोपड़िया में आग लगता चला गया । मौके की स्थिति देख लोगों में हड़कंप मच गया , पुलिस ,पड़ोसियों व ग्रामीणों की सक्रियता से आग पर काबू कर लिया गया । लेकिन गरीब लोगों को आग लगने से मड़ई झोपड़ी जलकर राख हो गई ।

Leave a Reply