अमरकंटक के हिंडाल्को माइंस द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर में लोगो ने मनाई जयंती

समाज जागरण

*अमरकंटक /
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 03 हिंडाल्को माइंस कंपनी द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर में विराजमान हनुमान जी की जयंती के एक दिवस पूर्व हनुमान मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए नर्मदा मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में अमरकंटक के अनेक वार्डो के नन्हे बच्चे बच्चियां , माताएं, बड़े बूढ़े प्रेमी जन हनुमान जी की शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनाया । अगले दिवस 23 अप्रैल 2024 हनुमान जयंती के पावन दिवस पर हिंडाल्को हनुमान मंदिर प्रांगण में हिंडाल्को परिवार जन तथा नगर के लोगो द्वारा सुबह से पूजन आराधना के बाद पाठ और हवन करने के बाद हनुमान जी की आरती बाद नगर भंडारे का आयोजन किया गया ।
भंडारे के पूर्व हिंडाल्को माइंस के कर्मचारीगण हनुमान मंदिर के शाक्षी थे और अपनी सेवाए मंदिर में किसी न किसी रूप में दिए थे उन्हे सभी जो अब इस दुनिया से दूर है उन्हे हनुमान जयंती के पावन अवसर पर याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि सभी लोगो ने दी और उन्हें याद किया ।
हनुमान जयंती मौके पर प्रमुख संतोष सिंह , ओम प्रकाश , रज्जू सिंह (न.परि.उपाध्यक्ष) , मिथलेश मानिकपुरी , सुभाष सेन , गौरव मिश्रा , राजेश पिटानिया, दिलीप सिंह , रोशन पनारिया(पार्षद) , सुश्री कल्पना सुरेश(पार्षद) , श्रीमती सावित्री प्रधान(पार्षद) , ऊषा उईके(पार्षद) , बाबा पाठक , राहुल मोंगरे , सागर पुसाम , संजय धुर्वे , विष्णु , पत्रकार आदि प्रमुख रूप से मौजूद होकर हनुमान जयंती बढ़े हर्षोल्लास पूर्वक विगत वर्षो की भांति मनाया गया ।