वन विभाग नेकी कार्यवाही

समाज जागरण
शहडोल

मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल श्री एल०एल० उइके के निर्देशन पर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे (भा०व०से०) एवं उपवनमंडलाधिकारी सोहागपुर श्री बादशाह रावत के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 25.04.2024 को यह स्थान छपराघाट बलवई नदी से अवैध उत्खनन कर रेत्त लोड 02 नग ट्रैक्टर 1. लाल कलर महिंद्रा B275DI वाहन क्रमांक MP 54 A 8195 चेसिस नंबर MBNAAAEALJJC02474 ड्राइवर सागर सिंह पिता मुकेश सिंह उम्र 18 वर्ष ग्राम बकेली. थाना पाली वाहन मालिक दिनेश जैसवाल पिता माधव प्रसाद जैसवाल उम्र 54 वर्ष ग्राम बकेली. थाना पाली जिला उमरिया एवं 2. लाल कलर महिंद्रा 265DI गाड़ी नंबर नहीं है चेसिस नंबर, MBNAAACGLMRA03258 ड्राइवर पिंटू खान पिता शहबान खान उम्र 22 वर्ष ग्राम इटोर, थाना पाली वाहन मालिक सहनाज बेगम पति सहबान खान उम्र 45 वर्ष ग्राम इटोर, थाना पाली से जप्त किया गया। वाहन चालक से पूछताछ की गई वाहन चालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। अवैध उत्खनन परिवहन पाये जाने पर जप्ती की कार्यवाही एस.टी.एफ. प्रभारी श्री कमला वर्मा, एस.टी.एफ. सदस्य श्री जे.पी मौर्य, श्री सुरेश बैगा, श्री शिवप्रसाद मरकाम, श्री शैलेन्द्र प्रताप सिहं, के द्वारा किया गया। सहयोग हेतु स्थानीय परिक्षेत्राधिकारी शहडोल श्री रामनरेश विश्वकर्मा, परिक्षेत्र शहडोल स्टाफ बीटगार्ड नरवार श्री राहुल शर्मा, बीटगार्ड निपनिया श्री राजेन्द्र तिवारी को निर्देशित कर मौके पर बुलाया गया। जप्त वाहन नरसरहा डिपो शहडोल मे खडा कराया गया। उक्त कार्यवाही में एस.टी.एफ टीम एवं वाहन चालक श्री इजहार खान की सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।

इसी तरह एस टी एफ टीम द्वारा दिनांक 25.04.2024 को समय 01:16 ए.एम मे कटना नदी के पास वाहन मेटाडोर SMLHG72XM नम्बर नही एवं मोटरसाईकल प्लेटिना बजाज MP18MT4968 को रोककर तलासी ली गई जिसमे कोयला 30 बोरी का परिवहन किया जा रहा है। एसटीएफ की टीम को देखकर वाहन चालक मेटाडोर, मोटरसाईकल चालक, एवं लेवर मौके से फरार हो गये। वाहन मेटाडोर SMLHG72XM नम्बर नही एवं मोटरसाईकल प्लेटिना बजाज MP18MT4968 डीजल इंजन 01 नग, साईकल 01 नग, कोयला 30 बोरी एवं फरार लेवर का Tecno कम्पनी का मोबाईल 01 नग एस.टी.एफ. प्रभारी श्री कमला वर्मा, एस.टी.एफ. सदस्य श्री जे.पी. मौर्य, श्री सुरेश बैगा, श्री शिवप्रसाद मरकाम, श्री शैलेन्द्र प्रताप सिह के द्वारा जप्ती की कार्यवाही कर स्थानीय परिक्षेत्र केशवाही के स्टाफ को बुलाकर बीटगार्ड केशवाही के सुपुर्द किया गया, परिक्षेत्राधिकारी केशवाही श्री अंकुर तिवारी, एंव परिक्षेत्र केशवाही स्टाफ सर्किल प्रभारी रूपौला श्री बीरभान सिंह, बीटगार्ड तुलसी प्रसाद मिश्रा, श्री धीरेन्द्र गौतम, श्री बाबूलाल सिंह, श्री हितेश केवट मौके पर उपास्थित हुये। वाहन एवं अन्य सामग्री को परिक्षेत्र कार्यालय कैम्पस केशवाही मे रखवाया गया। कार्यवाही में एस.टी.एफ टीम एवं वाहन चालक श्री इजहार खान की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *