हर गांव मुहल्ले साफ सफाई रखने की पोल खोल दिया चांदन दुर्गा मंदिर पहुंचने वाली श्रद्धालु*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
——————–
सरकार की महत्वकांक्षी योजना गांव मुहल्ले सड़क किनारे नाली निर्माण एवं साफ़ सफाई की पोल खोल कर दिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदन पंचायत स्थित सार्वजनिक श्री श्री 108 दुर्गा मंदिर जाने वाले भक्तों द्वारा, जहां नाले के पानी के बीच चलकर मंदिर पूजा करने पहुंचे श्रद्धालु। जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। ज्ञात हो कि मंदिर तक आने वाले तिवारी चौक से मंडप टोला और पांडे टोला से दुर्गा मंदिर तक आने वाली पीसीसी सड़क पर नाली जाम होने से नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिस कारण आम लोगों के साथ-साथ पूजा करने आ रहे श्रद्धालुओं को घर घर के गंदे पानी नाले में ना बाकर सड़क पर बह रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों की लापरवाही बता रही है। जबकि इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों को भी कहा गया लेकिन उनके द्वारा राशि नहीं होने की बात कह कर इस परेशानी को जानबूझकर अनदेखी करने की बात सामने आ रही है। वही कुछ ग्रामीणों ने वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में एक बार भी नहीं की सफाई नहीं होने की बात कही। जबकि घनी आबादी के बीच नाली बनाई गई है। वही नाली सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने खुलेआम आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान मुखिया एवं वार्ड सदस्य की लापरवाही के कारण गांव मोहल्ले की लोग गंदगी के अंबार में जीने को मजबूर है।