विवेक राय, दैनिक समाज जागरण
नरहीं (बलिया) : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ जागरूकता को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया । इसी क्रम में विकास खंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय नरहीं नम्बर एक पर शिक्षकों व छात्रों ने प्रभातफेरी निकाली।
प्रभात फेरी में जूनियर हाईस्कूल नरहीं के छात्र छात्राओं की भी उपस्थिति रही। विद्यालय परिसर से निकली प्रभात फेरी पूरी ग्राम सभा का चक्कर लगाया।। बच्चों ने हर ‘घर तिरंगा’ कार्यक्रम के लिए जनजागरण करते हुए सभी से अपील किया कि 11 से 17 अगस्त तक हम सभी अपने घरों पर तिरंगा फहराते हुए देश की स्वतंत्रता के इस महापर्व का हिस्सा बनें । प्रभातफेरी के दौरान गांव भारत माता की जय व वन्दे मातरम् के नारों से गूंज उठा । गांव के सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों ने ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ गीत गाया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज राय, होशिला यादव, श्वेता सिंह, अल्का त्रिपाठी, यामिनी उपाध्याय, बिन्दू राय, प्रज्ञा राय, नन्दलाल सिंह, विनम्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/08/img-20220806-wa00623218157519013731847-720x540.jpg?resize=720%2C540)