शहडोल। सद्गुरु पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शहडोल की छात्र हरनी गौतम ने कक्षा 12वीं हायर सेकेंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा विज्ञान संकाय में 80% अंक अर्जित कर विद्यालय एवं परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। सुश्री गौतम नगर के समाजसेवी राघवेंद्र गौतम एवं ग्रहणी सुषमा गौतम की सुपुत्री हैं। सुश्री गौतम नगर के युवा खिलाड़ी मनीष पांडे की भांजी है