हाथ की मेहंदी धूली नहीं, और पति से विवाद कर पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/चांदन: घटना बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत चांदन पंचायत की चांदन बाजार स्थित चांदनी चौक के बताई जा रही है, जहां एक नवविवाहिता पत्नी ने आज तड़के सुबह घर में फांसी लगाकर जान देकर अपनी पुरी जिंदगी समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन बाजार के डब्लू मिस्त्री (शर्मा) के पुत्र छोटू कुमार शर्मा की शादी आज से कुछ दिन पहले 2 मई को झारखंड के (पथरोल) गजंडा गांव निवासी सागर शर्मा की द्वितीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह रचाई गई थी। और परिवार में सुखी संपन्न से जीवन व्यतीत कर रहे थे, लेकिन पति के रवैया से तंग रहने से मानसिक संतुलन खो बैठी और आज सोमवार के अहले सुबह नवविवाहिता लक्ष्मी कुमारी ने पति के घर आने के बाद अपने कमरे में फांसी से झुल कर जीवन लीला समाप्त कर ली है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटू शर्मा पिता डब्ल्यू शर्मा बालू का कारोबार करता है जो रविवार को रात भर चांदन बाजार के इर्द-गिर्द जगहों पर बालू ट्रैक्टर चलवा कर सुबह जब घर आया। तो अपनी पत्नी से नहाने के लिए कपड़ा मांग कर पति छोटू शर्मा नहाने निकल गया। जब घर वापस आया तो देखा कि मेरी पत्नी अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। हालांकि इस खबर को समाज जागरण पुष्टि नहीं करती है
घटना को देख परिजनों में चित्कार होना शुरू हो गया, गांव के दर्जनों लोग इकट्ठा होकर घटना की जानकारी चांदन थाना पुलिस को दे दी गई है। इधर चांदन पुलिस मृतिका लक्ष्मी कुमारी पति छोटू शर्मा के घर पहुंच कर मृत शव को कब्जे में लेकर मौत का कारण की छानबीन शुरू कर दी है।