हजारीबाग के बच्चे प्रतिभाओं से संपन्न भाजपा नेता;टोनी जैन।

मनोज कुमार
संवादाता हजारीबाग।

एक संदेश दैनिक अखबार द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हजारीबाग के शिक्षा जगत तथा खेल जगत मैं जो हजारीबाग शहर का नाम रोशन किये बतौर मुख्य अतिथि मुझे उनका सम्मान करने का अवसर मिला , पावरलिफ्टर शोभित यादव जो 5 गोल्ड मेडल जीत के हजारीबाग शहर का नाम रोशन कर चुके हैं, उन्हें सम्मानित करने का अवसर मिला, शोभित यादव ने अपना विचार रखते हुए बताया की होने वाले एशियाई चैंपियनशिप के लिए वह तैयारी कर रहे हैं उन्हें पूर्ण भरोसा है कि वह इस बड़ी प्रतियोगिता में हजारीबाग का नाम रोशन करेंगे ,और वहां गोल्ड मेडल जीतेंगे हजारीबाग में बहुत सारे बच्चे बच्चियों चार्टर्ड अकाउंटेंट में सफलता प्राप्त की और हजारीबाग शहर का नाम रोशन किया उन्हें भी सम्मान करने का अवसर मिला, हजारीबाग यूथ विंग जो लगातार समाज के बीच में रहकर समाज सेवा का काम कर रही है, उन्हें भी सम्मान करने का अवसर मिला ,अग्रवाल महिला मिलन, खंडेलवाल महिला मिलन वह भी लगातार समाज में अपने सेवा के भाव से लोगों के बीच रहती है और लगातार सेवा का कार्य कर रही है ऐसी संस्थाओं को भी सम्मान करने का अवसर मिला ,मुख्य आयोजन कर्ता प्रमोद खंडेलवाल से सभी को सम्मानित कर रहे थे, भाजपा नेता टोनी जैन जी को भी अच्छे कार्य तथा समाज सेवा का कार्य करने के लिए पावरलिफ्टर शोभित यादव द्वारा सम्मानित किया गया ,टोनी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा की हजारीबाग शहर के बच्चे हर तरह की प्रतिभा से सुसज्जित है, केवल उन्हें निखारने की जरूरत है, मैं सरकार से यह मांग करता हूं की खिलाड़ियों को सारी तरह की सुविधा मिले जिससे वह अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर पाए , शिक्षा जगत में भी यहां के बच्चे काफी अच्छा कर रहे हैं शिक्षाविदों द्वारा बच्चों पर ध्यान दिया जा रहा है ,यह काफी संतोषजनक है आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंटी विनायका, jito की महिला विंग, सोनू गुप्ता, रितेश खंडेलवाल ,मंजू जैन सहित सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया