जादूगोड़ा मुख्य सड़क किनारे नरवा पहाड़ में 407 वाहन में लगी आग को बुझाते घाटशिला की एच सी एल अग्नि शमन दस्ता

फ़ोटो 01,02,03,04

दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,जादूगोड़ा,पूर्वी सिंहभूम झारखंड,05मार्च 2023:-

नरवा पहाड़ में कार्टन से लदी 407 मालवाहक वाहन में लगी आग,चालक व खलासी ने भागकर बचाई जान
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नरवा पहाड़ में कार्टन से लदी 407 मालवाहक वाहन को एक मामूली चिंगारी ने अपनी चपेट में ले लिया।इधर वाहन के चालक व खलासी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।घटना दोपहर तीन बजे घटी।इधर घटना के बाबत जादूगोड़ा हाइवे पेट्रोलिंग के ए एस आई उपेंद्र शर्मा ने बताया की कार्टून से लदी 407 वाहन संख्या JH 05 CQ 1626 जमशेदपुर से धालभूमगढ़ जा रही थी कि बीच रास्ते में नरवा पहाड़ के समक्ष हाड़तोपा के समक्ष पूर्व में लगी आग की एक चिंगारी हवा में उड़कर कार्टन से लदी वाहन को अपनी चपेट में ले लिया व देखते ही देखते आग की लपटी इतनी तेज हो गई की पूरी वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।सूचना पाते ही जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील झा हरकत में आए व घाटशिला से एच सी एल व टाटा से अग्नि शमन दस्ता को तत्काल घटना स्थल पर भेजा वही हाइवे पेट्रोलिंग के ए एस आई उपेंद्र शर्मा,हवलदार राजेंद्र उस्ताद व वेदिया, सामाजिक कार्यकर्ता विद्या सागर दास समेत स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।