ग्राम संगठन, सामाजिक कार्य समिति के सदस्यों का खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे अमूल्य धन है उसका स्वास्थ्य होता है। शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन मे सफल होता है।
उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद वाराणसी के विकास खण्ड चिरईगांव से चयनित ग्राम संगठन, सामाजिक कार्य समिति के सदस्यों का खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे हम आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए छोटे – छोटे स्वरोजगार अपनाते हैं उसी प्रकार हमें अपने दैनिक जीवन में शारीरिक रूप से स्वस्थ बने रहने के लिए व्यक्तिगत रूप से साफ सफाई रखने तथा पोषण युक्त खान पान के छोटे छोटे पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। जिससे हम अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा जो कही न कही अपने स्वास्थ्य के ऊपर अस्पतालों में खर्च कर रहे हैं उसे बचा सकते हैं।
इस अवसर पर सत्र प्रभारी संजय कुमार, डीआरपी जनार्दन सिंह, बीआरपी रीता सिंह, मुलायम सिंह यादव, नीरज कुमार, अजीत कुमार, रेखा देवी, शिला देवी, मनीषा, चंदा देवी, अर्चना प्रजापति, रीता देवी, सोनी, किरन राय, प्रियंका देवी, माधुरी, पार्वती देवी, प्रेमशिला देवी, पूनम देवी, चंचल देवी, रेशमा, सारिका वर्मा, मंजू देवी, निर्मला देवी, अनिता देवी, नीरज देवी, जावित्री देवी, नीता देवी सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।