Health news: समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रशव पुर्व 150 महिलाओं की हुई जांच*

*

दैनिक समाज जागरण

बांका ब्यूरो उमाकांत साह की रिपोर्ट

चांदन/बांका/मंगलवार 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन परिसर पर कैंप लगाकर महिला एवं पुरुष डॉक्टरों द्वारा 150 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की, नि:शुल्क जांच किया गया , साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को दो केला, दो सेव एवं आइरन फोलिक एसिड दवाई वितरित की गईं। बता दें कि प्रसव पूर्व गर्भवती जांच पूर्व की तरह नौ तारीख को किया जाता था, लेकिन हजरत पैगंबर जन्मदिन के अवसर पर सरकारी अवकाश रहने के कारण यह कार्यक्रम मंगलवार 11 अक्टूबर को कराया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा के नेतृत्व में महिला चिकित्सक मधुलिका रानी व चिकित्सक डॉ अभिजीत रंजन द्वारा दिन के तीन बजे तक 150 गर्भवती महिलाओं प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं की लैब टेक्नीशियन चंदन कुमार,रौशन कुमार, ममता कुमारी के द्वारा कोरोना, हिमोग्लोबिन, एचबीएसएजी, एचआईवी वीडीआरएल, शुगर, ब्लड प्रेशर यूरिन व अन्य जांच निशुल्क किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ यश राज ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई है। नियमित जांच से गर्भवती महिलाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की आशंका कम होती हैं। इस कार्यक्रम के तहत चिन्हित एनेमिक गर्भवती महिलाओं को उचित खानपान की सलाह दी गई। मौके पर प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, यूनिसेफ बीएम पंकज झा, जीएनएम स्नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, रूपम कुमारी,बाल विकास परियोजना के ए एल एस संगीता कुमारी, डाटा ऑपरेटर प्रशांत कुमार आदि चिकित्सक के अलावा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।