हार्ट अटैक मरीज को थ्रंबोलाइज कर बचाई जान

समाज जागरण अतुल सोनी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर की इमरजेंसी में करीब 7:30 बजे शाम को अजगरा निवासी पेशे से अध्यापक श्री रमाशंकर प्रजापति उम्र 72 साल को उनके परिजन सीने में तेज दर्द की शिकायत लेकर आए। इमरजेंसी ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर संतोष यादव ने प्रारंभिक जांच में मायोकार्डियल इन्फ़ार्क्शन के लक्षण पाया और तुरंत बी.एच.यू. के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर धर्मेंद्र जैन से संपर्क साधते हुए उनकी देखरेख में पेशेंट का इलाज शुरू कर दिया। भारत सरकार के प्रोजेक्ट आईसीएमआर स्टेमी के तहत पेशेंट को इंजेक्शन टेनेक्टाप्लेज की लोडिंग डोज देकर पेशेंट को थ्रंबोलाइज किया, जिससे मरीज की स्थिति में काफी सुधार आया। इंजेक्शन टेनेक्टाप्लेज खतरनाक थक्कों को खत्म करके रक्त प्रवाह में सुधार करता है जिससे हार्ट में होने वाले नुकसान से बचाव होता है।
मरीज की स्थिति स्टेबल होने पर मरीज को आगे के इलाज के लिए डॉक्टर धर्मेंद्र जैन के पास आईएमएस बीएचयू में 108 एंबुलेंस के द्वारा रेफर कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि पेशेंट को यदि विंडो पीरियड के अंदर लाया जाए तो उसको थ्रंबोलाइज कर उसकी जान को बचाया जा सकता है।
अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने बताया कि अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में कुल 6 मरीजों को थ्रंबोलाइज कर उनकी जान को बचाया जा चुका है।
इलाज के दौरान डॉक्टर जितेंद्र यादव, संजय वर्मा, प्रदीप मिश्रा एवं ट्रेनिंग फार्मासिस्ट ऋषभ, आशीष, आकाश, शहजाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply