पतंजलि योग द्वारा जड़ी बूटी दिवस धूमधाम से मनाया गया

दैनिक समाज जागरण कमलेश कुमार मिश्र, डेहरी ऑन सोन रोहतास

रोहतास जिले डेहरी में शुक्रवार को एनिकट स्थित जडी बुटी दिवस मनाया गया। योग पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि पतंजलि योग समिति जिला रोहतास के तत्वाधान में परम पूज्य श्रद्धेय आचार्य बाल कृष्ण जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जड़ी बूटी दिवस धूमधाम से मनाया गया। हम सभी योग,आयुर्वेद प्रेमियों के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि विरासत सुपर चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए निरंतर पुरुषार्थ कर रहे आधुनिक युग के धनवंतरी वैद परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के चरणों में कोटि कोटि नमन। परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जड़ी बूटियों पौंधों का बहुत सा वितरण किया गया जिस में गिलोय तुलसी अलबेरा पत्थरचट्टा पपीता नीम बेल जामुन पीपल सदाबहार हरसिंगार आंवला एवं आम का वृक्ष भी वितरण किया गया। पौधा का भी रोपण किया गया जिसमें मुख रूप से पीपल आम बेल पपीता आंवला जामुन अमरुद यदि पौधों को लगाया गया। पौधा लगाने का कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा। इस शुभ अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद पूर्व अध्यक्ष शंभू राम पूर्व मुखिया बबन सिंह पूर्व मुखिया गोपाल नारायण सिंह नंद गोपाल सिंह मनोज कुमार निरंकारी संजय चौधरी कृष्णा पासवान दिनेश प्रसाद गुप्ता सत्येंद्र सिंह संगठन मंत्री शैलेंद्र प्रसाद सिंह योग शिक्षक धनंजय कुमार जितेंद्र सिंह आदित्य पांडे प्रभु दयाल शर्मा कामेश्वर सिंह मास्टर छोटेलाल जी शिक्षक रामबाबू राम राजेंद्र सिंह परम पूज्य संत शिरोमणि पयहारी जी कुटीधाम डेहरी के सभी महात्माओं ने मिलकर पौधा रोपण में सहयोग किया। सैकड़ो भाइयों ने मिलकर के जड़ी बूटी दिवस धूमधाम से नया एवं पौधा भी लगाया।