हिंदू जागृति मंच ने किया कांवड़ियों का भाव भरा स्वागत*

*

पंकज राघव ब्यूरो संभल/दैनिक समाज जागरण
दैनिक समाज जागरण संभल। हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने कांवड़ यात्रा के तीर्थ यात्रियों को फल, बिस्किट, दवाइयां, बोतलबंद पानी वितरित करके तथा गर्म पानी से चरण पखार कर तथा मशीन के द्वारा कांवड़ यात्रा के जुलूस पर पुष्प वर्षा कर के मस्तक पर तिलक लगाकर भाव भरा स्वागत अभिनंदन किया।
आज प्रातः काल हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्यों ने 6 कांवड़ यात्रा स्वागत वाहन तैयार किए। वाहनों में दर्द निवारक औषधियां, ओ आर एस, तथा अन्य प्राथमिक चिकित्सा हेतु सामग्री के साथ बिस्किट, टॉफी, फल, रखकर रायसत्ती तथा जोया रोड पर हसनपुर रोड पर बहजोई रोड पर जगह जगह पहुंचे और कांवड़ तीर्थ यात्रियों को मस्तक पर तिलक लगाकर उनके ऊपर मशीन के द्वारा पुष्प वर्षा की। जिससे वातावरण भक्ति में बन गया। संगठन के सदस्यों ने स्थान स्थान पर गर्म पानी की व्यवस्था कराई थी। वह गर्म पानी से कांवड़ तीर्थ यात्रियों के चरण धुलाए गए। उन्हें तोलिया से पोंछकर उनको फल आदि वितरित कर उनको भाव भरा अभिनंदन स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनन्त कुमार अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा को देखकर रामचरितमानस की चौपाई याद आती है *जात पांत पूछे नहीं कोई। हरि को भजे सो हरि को होई।।* अर्थात जाति भेद खत्म होकर सब लोग बम बम भोले के वेश में समा गए हैं। प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि संपूर्ण हिंदू समाज कांवड़ यात्रा में प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से सम्मिलित है। कुछ लोग कांवड़ लेने जाते हैं। कुछ लोग उनकी सेवा करते हैं। कुछ लोग उनके दर्शन करते हैं। कुछ लोग उनकी प्रशंसा करते हैं। इस प्रकार समस्त हिंदू समाज कांवड़ यात्रा को गर्व और गौरव की अनुभूति करता है। हिंदू जागृति महिला मंच के जिला अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कांवड़ तीर्थ यात्रियों की संपूर्ण व्यवस्था का संचालन किया और जगह-जगह पानी खाद्य सामग्री और दवाइयों की व्यवस्था कराई। मुन्नी माता मंदिर पर विशेष रूप से मुकेश कुमार शर्मा, राज कुमार शर्मा आदि ने व्यवस्था करते हुए हिंदू जागृति मंच के सहयोग की प्रशंसा की और कहा कि कांवड़ तीर्थ यात्रियों की सेवा शुरू करने से भोले बाबा सभी मनोरथ पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर आशा गुप्ता, शालिनी रस्तोगी, राजेंद्र गुर्जर, विनोद कुमार अग्रवाल, संतोष कुमार गुप्ता विकास कुमार वर्मा विष्णु कुमार आदि सम्मिलित रहे।