दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 10 अप्रैल 2024 मंगलवार को बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ गजना धाम मन्दिर परिसर मे मां गजानन माता मंदिर न्यास समिति की ओर से नूतन वर्ष संवत 2081प्रतिपदा का स्वागत समारोह आयोजित कर किया गया। समारोह की अध्यक्षता महंत अवध बिहारी दास द्वारा किया गया जबकि संचालन न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया।न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया ने बताया की हिंदी वर्ष का पहला दिन वर्ष प्रतिपदा के स्वागत समारोह की शूरुआत एक दूसरे को चंदन लगाकर और शुभकामनाएं देकर किया गया। सचिव ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के अवसर पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत रामचरित मानस औरसुंदरकांड देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संगोष्ठी भी आयोजित किया गया। संगोष्ठी में ज्योतिषविद शिवनारायण सिंह, डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, डा रामाधार सिंह, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, लालदेव प्रसाद, डा रामरेश यादव, कैप्टन संजय कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह ने भाग लेते हुए कहा कि हिन्दू धर्म को दूनियां का सबसे प्राचीन धर्म माना गया है ।सनातन धर्मावलंबियों में वर्तमान समय में विक्रम संवत का प्रयोग किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना का शुभारंभ किया था।आज ही के दिन राजा युधिष्ठिर को राजाभिषेक प्रदान किया गया था।विक्रम संवत न्यायप्रिय राजा विक्रमादित्य ने इसकी शुरुआत किया था । मौके पर मुखिया आमोद चन्द्रवंशी, पूर्व मुखिया संजय सिंह,राजेश कुमार अग्रवाल,भृगुनाथ सिंह ,करेश पासवान , दुग्धेश्वर मेहता, अरुण मेहता, राजकुमार रजक,अरुण सिंह, मिथिलेश चंद्रवंशी, कर्मदेव रजवार, अनील सिंह सहित अन्य मोजूद रहे।