हंटरगंज के डाहा पंचायत मे राजद की बैठक संपन्न।


दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी,जिला संवाददाता
चतरा(झारखंड) 06 जनवरी 2024 :- जिले के हंटरगंज प्रखंड के डाहा पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को मजबूत बनाने के लिए पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता रामबरत यादव ने किया और इसका संचालन 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव के द्वारा किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित हुए लोगो मे हंटरगंज मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव, जिला परिषद सदस्य सुरेश पासवान, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रूपन यादव, रामकेश्वर कुमार यादव, उपेंद्र कुमार यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव यादव, उपेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, गणेश भारती, राम प्रसाद मिस्त्री, अरविंद कुमार, चिंतामन कुमार, दिनेश कुमार, दिलीप कुमार, मनीष कुमार ,अभय कुमार, सिंटू कुमार, पप्पू कुमार, चंदन कुमार विश्वकर्मा ,शंकर ठाकुर मनीष कुमार, मधुसूदन कुमार यादव, अजीत यादव, रामचंद्र यादव, उमेश कुमार यादव, सुबोध कुमार यादव, विनय कुमार विश्वकर्मा, अनिल कुमार, वीरेंद्र यादव, गौतम कुमार यादव ,सेवक कुमार ,मंजू देवी ,वीरू यादव, अनिल यादव ,उमेश कुमार, जगपति यादव ,राजदेव यादव ,राम गणेश कुमार, डाहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद मुर्शीद आलम, अनुज यादव, विजय यादव, धनंजय कुमार, मोहन यादव, उमेश कुमार नरेश भारती ,गोवर्धन यादव, जितेंद्र कुमार, उमेश कुमार यादव, और आर्मी से रिटायर सुरेंद्र कुमार यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित हुए इस बैठक में आये सभी लोगो की सहमति से निर्णय लिया गया कि पंचायत का संगठन को मजबूत करने हेतु पंचायत अध्यक्ष के रूप में सूबेदार यादव और पंचायत सचेतक के रूप में उपेंद्र कुमार यादव पिता को मनोनीत किया गया। बैठक मे दोनों को मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव के द्वारा माला पहनाकर मिठाई खिलाकर पदभार सौपा गया। बैठक मे उपस्थित लोगो द्वारा पंचायत स्तर पर संगठन मजबूत बनाने पर चर्चा के बाद बैठक का समापन किया गया।