हीरापुर में सड़क किनारे लगे अवैध दुकानों से नगर निगम ने वसूला जुर्माना*

_नगर निगम के द्वारा इंफोर्समेंट टीम की ,की गई है गठन_

चन्द्र प्रकाश, जिला संवाददाता

धनबाद (झारखण्ड) :- सड़क किनारे लगाए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम के द्वारा गठित इंफोर्समेंट टीम के द्वारा की जा रही है कार्यवाही । टीम ने धनबाद हीरापुर से लेकर पुलिस लाइन तक सड़क के दोनों ओर लगाए गए अवैध दुकानों को 2 दिनों के भीतर हटाने का अल्टीमेटम दिया। साथ ही जिसे अल्टीमेटम पहले दी जा चुकी थी उनसे 200 से ₹500 तक के जुर्माने वसूले गए , बताते चलें कि यह जुर्माना 200 से 2500 रुपए तक के लिए जा सकते हैं । इंफोर्समेंट टीम ने सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए 2 दिनों के भीतर अपने – अपने अवैध दुकानों को सड़क के किनारे से हटाने का सख्त निर्देश दिया साथ ही कुछ दुकानों से जुर्माने के तौर पर ₹200 से लेकर ₹500 तक के राशि लिए गए । इस विषय पर नगर निगम के टीम ने बताया कि वह दुकानदार जो ठेला लगाता है और अपनी दुकानों को लगातार एक जगह से दूसरी जगह बढ़ाते रहता है जगह परिवर्तन करते रहता है , उससे कोई परेशानी नहीं है परंतु जो अपनी दुकानों को एक जगह ही पार्क करके रखता है और स्थान की घेराबंदी करती है , उन लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी । नगर निगम के द्वारा गठित इंफोर्समेंट टीम प्रतिदिन प्रत्येक दिशा में निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम करेगी साथ ही टीम के सदस्यों ने बताया कि बहुत सारे लोग सड़क के ऊपर ही गिट्टी और बालू जमा कर देते हैं , उन लोगों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़क पर यात्रा कर रहे हैं , यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े क्योंकि इनके कारण अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । इस अवसर पर प्रतिबंधित पॉलिथीन को भी जप्त किया गया जो कि दुकानदारों के द्वारा धड़ल्ले से प्रयोग में लाया जा रहा था । साथ ही उन दुकानदारों से जुर्माने भी वसूले गए जो कि पॉलिथीन बैग का प्रयोग अपने ग्राहकों को सामान देने के लिए कर रहे थे, क्योंकि पॉलिथीन को प्रकृति का दुश्मन बताते हुए सरकार ने इसे बंद कर दिया है। इस पर प्रतिबंध लगा दिया है परंतु फिर भी दुकानदार सरकार के खिलाफ जाकर पॉलिथीन बैग का प्रयोग कर रहे थे और इसी कारण उनसे जुर्माना भी लिया गया और भविष्य में इसकी उपयोग न करने की चेतावनी दी गई।