सीपी अखिल के नेतृत्व में कानपुर में सकुशल संपन्न होली और नमाज

कानपुर के सभी 52 थानों और पुलिस थाना लाइन में भी जमकर खेली गई होली

सुनील बाजपेई
कानपुर। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की तगड़ी तैयारी और उनकी नेतृत्व कुशलता के फलस्वरूप सुरक्षित और शांतिपूर्वक होली के साथ जुम्मे की नमाज भी सकुशल संपन्न कराने के बाद आज शनिवार को पुलिस कर्मियों ने भी जमकर होली खेली, जिसमें पुलिस कमिश्नर सहित सारे अधिकारी भी शामिल हुए। रंग गुलाल से सराबोर हर्षोल्लास के साथ यह होली कानपुर कमिश्नरेट के सभी 52 थानों और पुलिस लाइन में भी भव्य आयोजन के साथ खेली गई, जिसमें थानेदार से लेकर अफसरों ने भी होली पर जमकर ठुमके भी लगाए।
कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के रूप में आम जनता को भारी राहत पहुंचाने वाले बेहद परोपकारी स्वभाव के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की नेतृत्व कुशलता से बीते सभी त्योहारों की तरह इस बार की भी होली का त्यौहार सकुशल और शांति तरीके से संपन्न होने के चलते पुलिस कर्मियों में भी जबरदस्त उत्साह है। यह तेज तर्रार और व्यवहार कुशल पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की नेतृत्व कुशलता का ही परिणाम है कि कानपुर में होली और जुमे की नमाज शुक्रवार को शांतिपूर्वक बीत गई। शहर में कोई भी विवाद नहीं हुआ, जिसके बाद आज शनिवार पुलिस की होली हुई। इसके लिए कानपुर के 52 थानों में भव्य इंतजाम भी किए गये। साथ ही पुलिस लाइन में भी भव्य होली मिलन समारोह हुआ ,जिसमें एसीपी से लेकर पुलिस कमिश्नर तक शामिल हुए और एक दूसरे को रंग और गुलाल से सराबोर करके हर्षोल्लास के साथ होली मनाई।
अवगत कराते चलें कि अपने कर्तव्य का पालन सदैव निष्ठा और ईमानदारी से करने वाले पुलिस आयुक्त अखिल कुमार यहां अपनी चुनौतीपूर्ण नियुक्ति के बाद से ही योगी सरकार के जनहित वाले इरादे के अनुरूप सभी घटनाओं के सटीक अनावरण के साथ ही अब तक दर्जनों सफेदपोस माफिया अपराधियों को जेल की हवा खिला चुके हैं।

Leave a Reply