समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ग्रामीण क्षेत्र में छिट पुट घटना ,रंग अबीर सहित फाग गीत संग होली का पर्व सम्पन्न हुआ। होलिकादहन के बाद सुबह होते ही रंगों के संग डीजे व गाजे -बाजे के साथ गांव व बाजार गुलजार हो गया।युवाओ की टोली एक दूसरे को रंगों से तराबोर कर फिल्मी व फाग गीत के धुन पर थिरकते होली है भाई होली है के उद्घोष के साथ मस्ती में चूर दिखे। हुड़दंग को लेकर कही कही छुट पुट विवाद की घटनाएं हुई पुलिस बल दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामले को हल कराय। दोपहर बाद अबीर गुलाल एक दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी। एक तरफ भांग के नशे में तो दूसरी तरफ शराब के नशे में चूर टोली आनन्द लेते हुए होली की बधाई रंग गुलाल के संग नृत्य करते दिखे।
हरहुआ क्षेत्र के हरहुआ बाजार,चौराहा ,व्यासबाग ,भेलखा, कोइराजपुर ,वीरापट्टी, करोमा ,सातो महुआ ,काजीसराय ,आयर , मुर्दहा ,औरा , गहनी , बेलवरिया ,सुतबलपुर गोसाईपुर ,उदयपुर क्षेत्र के रसुलपुर, पँचशीवाला, हथिवार , सहित अन्य गाँवो में शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व सम्पन्न हुआ।
हरहुआ में रंगोत्सव तो चक्का में लठ्ठ संग होली ,आयर ,मुर्दहा में बाजार गली की प्रमुख होली भांग ठंडई के साथ शानदार तरीके से मनाई गई।
सुरक्षा के लिए पुलिस बल चक्रमण करती रही।शांति पूर्ण माहौल में होली मनाने का लाऊड भी कर रही थी। सड़क दुर्घटना के साथ बाइक टक्कर की दुःखद घटनाएं घटी,पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर कार्यवाही की।
हरहुआ क्षेत्र में एसीपी पिंडरा प्रतीक चौहान एसएचओ बड़ागाँव,हरहुआ चौकी प्रभारी अभिषेक राय मय पुलिस बल चक्रमण करते रहे।