समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
होली की मस्ती में काशी पूरी तरह डूबी रही। हर तरफ डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे। गांव की सड़को पर लोग सुबह से होली खेलते दिखाई दिए। रामेश्वर क्षेत्र में होली का उल्लास पूरे दिन छाया रहा। शुक्रवार की सुबह से सड़क से लेकर घरों तक लोग जमकर होली खेले।रंगों का त्योहार होली रामेश्वर , बरेमा,हरिहरपुर, भटौली गोसाईपुर, चौखंडी, जंसा ,जग्गा पट्टी सहित अन्य गांव धूमधाम से मनाया गया। लोग एक दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।बताते चले गांव में सुबह से युवा एकत्रित होकर दूधभंगा बनाने की परम्परा का निर्वहन किया फिर एक दूसरे को रंग लगाकर होली का पर्व प्रारंभ किया जो देर शाम तक चलता रहा। गांवों में डीजे और ढोल हरमुनिया के साथ टोली घर घर जा कर रंग एक दूसरे को लगाते दिखे।वही रामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान को अबीर गुलाल लगा कर होली खेला।वही बुजुर्गों की माने तो पहले से अब होली की रौनक धीमी पड़ती जा रही हैं जिसका मुख्य कारण युवाओं का नशा की तरफ ज्यादा लगाव होना है।वही क्षेत्र में शाम तक होली का पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।