संवाददाता/अरुण पाण्डेय (गुरूजी) दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंर्तगत लिलवाही ग्रामसभा मे श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर मे विगत वर्षा की भांति होली महोत्सव बडे ही उल्लास के साथ मनाया गया. सर्व प्रथम श्रद्धालुयो द्वारा मंदिर परिक्रमा कर पूजन किया गया तत्पश्चात प्रसाद के रूप मे भांग व ठंढाई वितरित किया गया. इस बीच फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में जिन टीमों ने प्रतिभाग किया उनमें बघोर, तमई, लक्ष्मणपुर, घुवास, पांति, दुबखिली, कोहरथा, धरमौली और कोल्डिहा की टीमें के बीच मुकाबला हुआ जिसमे लक्षणपुर प्रथम तो वही तमई दुसरे स्थान पर तो रावर्ट्सगंज तीसरे स्थान पर रही. विजेता टीम को 5100रूपये नगद, दुसरे व तीसरे टीम को क्रमशः 3100रूपये और 2100रूपये मिले. समिति की तरफ से करुणाकर पाठक, धर्मपाल सिंह जी ने प्रत्येक टीम के प्रत्येक सदस्यों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. निर्णायक मंडल में गंगा सागर दुबे, लालजी तिवारी, गणेश देव पाण्डेय, मधुसूदन सिंह, आचार्य प्रभाशंकर पाठक रहे।
कार्यक्रम में शिवद्वार मंडल अध्यक्ष विमलेश चोबे, नौरंग पाठक, रामव्यास पाठक, राम नगीना सिंह, लहरी चौरसिया, डॉक्टर अरविंद, रमेश पाण्डेय, रामानन्द पाण्डेय, विनोद धर दुबे, सुरेन्द्र पाठक, मुन्नर यादव, कमलेश विश्वकर्मा, बृज किशोर मिश्र सहित सैकड़ों जन मानस होली गायन का आनन्द लेते रहे।संचालन नीतेश पाठक ने किया।
