राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़: बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सचिव गौरव पटेल जी द्वारा दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया!साथ हीं उनहोंने अपने सम्बोधन में कहा “होली आकर्षक और मनोहर रंगों का त्योहार है, यह हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन की सीमा से परे जाकर लोगों को भाईचारा का सन्देश देती है!”प्राचार्य डॉo सुनील कुमार चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा “रंगों का त्योहार होली संस्कृति के अनूठे उल्लास को समेटे हुए है। भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है!”उपस्थित रहनेवालों में आईoक्यूoऐoसीo कॉर्डिनेटर एवं एनoएसएसo कार्यक्रम पदाधिकारी डॉo कुमारी स्वर्णा मिश्रा,सहायक प्राध्यापकगण
जिनमें,बबली कुमारी,डॉoओमकार नाथ शर्मा,अशोक कुमार झा,वीरेन्द्र देव,शशिभूषण देव, राघवेंद्र प्रताप,सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार बर्मा,प्रवीण कु० जायसवाल, विपिन कुमार,जितेंद्र कुमार,अदृश मुखर्जी, डॉ० सतीश चंद यादव,जयपाल राणा,डॉ० अम्बरीश कु० दुबे,डॉ० विजयकांत चक्रवर्ती,सीमा,अजीत कुमार भुवनेश्वर कुमार महतो,संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो,सौरभ सुमन,प्रीती पुनम हेमब्रम,प्रकाश कुमार,आजाद ,नाजरा,सुनीता, बीoएडo एवं डीoएलएडo के सभी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।*