समाज जागरण दीपक सरकार
इस मौके पर नगर पंचायत के सभी सफाईकर्मियों को एसडीपीओ ने किया सम्मानित
छतरपुर: ठाकुरबाड़ी में फुटपाथ दुकानदार संघ के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया।
गायक में राहुल सिन्हा, मंटू, धर्मेंद्र उजाला, विनय, महेश यादव, मुकेश माही, विनय सागर, ने शानदार होली की गीत की प्रस्तुति दी।
होली मिलन समारोह का उद्घाटन सामाजिक सौहाद्र का परिचय देते हुए फीता में फीता बांध कर आएसडीपीओ अवध कुमार यादव, इन्स्पेक्टर द्वारिका राम, महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी, एसआई राजीव कुमार, एनके सिंह, मिश्रा जी, पूर्व मुखिया पुखराज राम, फुटपाथ दुकानदार संघ के संरक्षक अरविन्द गुप्ता चुनमून, अध्यक्ष गौतम सागर , विजय साव, गोकुल प्रसाद, राजवीर प्रसाद, सरजू साहू, मनोज साहू, आकाश कुंदन, अवधेश, अनिल, सुनील, गणेश, पंकज अशोक एवं अन्य सदस्य शामिल थे।