मनरेगा में बेहतर करने वाले सम्मानित

आगे भी बेहतर करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा बीडीओ अखिलेश कुमार

राहुल कुमार गुप्ता,संवादाता विष्णुगढ़,दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़ ।प्रखंड मुख्यालय, विष्णुगढ़ में शुक्रवार को समीक्षा बैठक में मनरेगा में बेहतर कार्य करने वाले मुखिया, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक पुरस्कृत किए गए।जिसमें में मानव दिवस सृजन में अव्वल सारूकुदर मुखिया उत्तम कुमार महतो, पंचायत सेवक रणजीत कुमार, रोजगार सेवक रणजीत कुमार नवादा के मुखिया कनिजा खातून, पंचायत सेवक प्रियंका कुमारी, रोजगार सेवक मो अली भेलवारा मुखिया लक्ष्मी देवी, पंचायत सेवक बसंत कुमार एवं रोजगार सेवक संझलू हांसदा बेङाहरियारा मुखिया रामचंद्र यादव पंचायत सेवक सुरेंद्र प्रसाद एवं रोजगार सेवक मदन यादव पुरस्कृत किए गए।इसी तरह आधार वेस्ट पेमेंट करने में गाल्होबार के रोजगार सेवक तुलसी विश्वकर्मा, खरकी एवं नरकी के रोजगार सेवक सुधीर कुशवाहा, पुरस्कृत किए गए।लेबर बजट में सारूकुदर के रोजगार सेवक रणजीत कुमार मङमो के रोजगार सेवक मो इसूफ, बकसपुरा के रोजगार सेवक मो अली एवं नागी के रोजगार सेवक चंदन कुमार डोभा निर्माण पुर्ण करने में चानो के रोजगार सेवक शकुर अंसारी, विष्णुगढ़ के रोजगार सेवक गोपाल दास, कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं बेहतर रिपोर्टिंग में राजीव कुमार इंद्रगुरू पुरस्कृत किए गए।बैठक में मनरेगा, 15 वां वित्त आयोग मद, आवास एवं पेंशन योजना की समीक्षा की गई।बीडीओ अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे भी बेहतर करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।मौके पर बीपीओ राजमोहन वर्मा, ममता सिंह के अलावा संबंद्ध अधिकारी , कर्मी, पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधियो उपस्थित थे।

Leave a Reply