बेसहारा गो वंशों से कभी भी हो सकती है भीषण दुर्घटना।

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। अभी तक बेसहारा और आवारा गो वंशों से किसान परेशान था और अब भी है क्यों कि सरकार द्वारा इनके संरक्षण का कोई ठोस कदम कारगर नहीं होता दिखाई दिया।अब इन बेसहारा गो वंशों की संख्या इतनी बढ़ती जा रही है कि मुख्य मार्ग भी यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है ।ऊपर जो चित्र आप देख रहे हैं यह अयोध्या से चित्रकूट जाने वाले मुख्यमार्ग रामवनगमन मार्ग का है जो सबेरे ८बजे संवाददाता द्वारा खींचा गया ।यह मार्ग सबेरा होने के कारण सूना दिख रहा है।ऐसा हमेशा नहीं रहा करता।यह चित्र है कुंडा के बाघराय थाने के पास गांव बदली के पूरा स्थित रामवनमन के ऊपर बैठे गो वंशों का ।यह केवल एक ही ऐसा स्थान नहीं है लाल गोपालगंज से लेकर जेठवारा तक इस सड़क पर दासियों जगह बैठे हुए मिल जायेंगे । जिम्मेदार अधिकारी कभी भी ध्यान नहीं देते के अनजान गोवंश भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।राहगीर तो आएदिन इनसे चोटिल तो होते ही रहते हैं ।जब ये रात में अचानक सड़कों पर भागते हैं तब रिहगीरों पर आफत ही आ जाती है । जहां का चित्र है यह वहां से थाना,ब्लाक मुख्यालय और तीन गौशाला भी एक ही किमी पर सब हैं लेकिन सभी जिम्मेदार आंख में पट्टी बांध कर इसी मार्ग से निकल जाता है ।
योगी जी लाख प्रयास कर लें लेकिन भ्रष्टारियों के कारण बैकफुट पर ही दिखेंगे,कारण स्पसष्ट है कि दो नंबर की कमाई पर योगी ने बजनी हथौड़ा चला रखा है ।