सहज संपर्क कर सकते पटना साइंस कॉलेज के प्रोफ़ेसर डा. अखिलेश से
जारी किया चलभाष नंबर 6206692145
पटना ।
अभी अभी 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हुई है । कुछ बोर्ड्स ने तो रिजल्ट भी जारी कर दिया है । अब समस्या यह है कि इस वक्त बहुत सारे छात्र छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में भविष्य को लेकर काफी दुविधाएं रहती है कि अपने करियर को कैसे संवारा जाए ?
इसी उद्देश्य अररिया जिला निवासी पूर्व डीएसपी सह पटना साइंस कॉलेज के प्राध्यापक डा. अखिलेश कुमार ने अपने विशाल अनुभवों के साथ पिछले कुछ वर्षों से छात्रों के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम चला रहे हैं । इच्छुक छात्र या अभिभावक इस उद्देश्य से उनसे नि: शुल्क सहज संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने अपना मोबाईल नंबर 6206692145 छात्र हित में सार्वजानिक किया।