कक्षा दो तक पढ़ाई,पचास करोड़ का मालिक कैसे बना मोईद खान

▪️अयोध्या में कभी कांग्रेस के लिए कैंपेन की 2012 से सपा का नगर अध्यक्ष

समाज जागरण
अयोध्या-भदरसा कांड के मुख्य आरोपी सपा नेता मोइद खान के पक्ष में अखिलेश यादव भले ही नजर आ रहे हों मगर योगी सरकार उसकी नामी बेनामी प्रॉपर्टी की जांच शुरू कर चुकी है।सवाल उठ रहा है कि मदरसे में दूसरी क्लास तक पढ़ा मोईद खान आखिर बीते पन्द्रह सालों में 50 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक कैसे बन गया।एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह के मुताबिक शुरुआत में मोईद खान की एक करोड़ की जमीन को चिन्हित किया गया है।उसकी बेकरी तालाब की जमीन पर 3000 स्क्वायर फीट की जमीन पर बनी थी।जिसको तोड़ा गया है। 48 घंटे में अयोध्या और आसपास के लोग शिकायत लेकर आए हैं कि उसकी जमीन पर कि उसकी जमीन पर मोहित खान ने कब्जा कर लिया है।इसकी जांच चल रही है।यह भी सामने आया है की मोईद खान 2012 में हुए भदरसा दंगे का भी आरोपी था।एक समय कांग्रेस के लिए भी चुनाव में कैंपेन करने वाला मोईद खान 2012 से सपा का नगर अध्यक्ष भी रहा। 2012 से उसका पॉलीटिकल रसूख और आर्थिक साम्राज्य बढ़ता ही चला गया।