तेज आंधी बारिश के चलते मकानो पर गिरे नीम के विशालकाय पेड़, मकानो में आई दरारें

आगरा/पिनाहट। बुधवार दोपहर को अचानक मौसम बदल गया। और तेज हवाएं चलने लगी। तेज आंधी और बारिश के चलते पिनाहट में दो नीम के विशालकाय पेड़ मकान पर गिर गए। जिसमें दो मकानो में दरार आ गई। वही घर के बाहर खेल रहा एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।घर के बाहर लगे दो विद्युत पोल भी टूट गए।जिसके चलते गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है। ग्रामीण पीने के पानी तक को तरस गये है।ग्रामीणों ने टूटे पड़े विद्युत पोल की जगह नए विधुत पोल लगाकर विद्युत सप्लाई चालू कराये जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पिनाहट में अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो।करीब 1 घंटे तक पिनाहट क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश होती रही। तेज बंदी और बारिश के चलते थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली में रघुनाथ वर्मा के घर के सामने लगे दो विशालकाय नीम के पेड़ जमीन से उखड़कर मकान पर गिर गये।जिसके चलते रघुनाथ और राज भारत के मकान में दरार आ गई। मकान के छज्जे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घर के बाहर लगे दो विद्युत पोल टूट गए घर के बाहर खेल रहे बच्चे भी विशालकाय पेड़ की चपेट में आ गए।जिसके चलते रमेश का 7 वर्षीय पुत्र योगराज भी घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो विद्युत पोल टूट गये है।वही मकान में दरार आ गई है। घर के बाहर खेल रहे बच्चे भी घायल हो गए हैं। ग्रामीण रघुनाथ, राज भारत और रमेश ने गांव में टूटे पड़े विद्युत पोलों को सही कराकर विद्युत सप्लाई चालू करने की मांग की है।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट