आकिब शेख, दैनिक समाज जागरण संवाददाता
दरभंगा लोकसभा ही नही पूरे बिहार में एनडीए गठबंधन की आंधी चल रही है। देश के यशस्वी प्रधानंमत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार की सोच और जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ से बिहार में सभी 40 लोकसभा के एनडीए उम्मीदबार भारी मतों के अंतर से जीतेंगे। 18 अप्रैल को दरभंगा लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के होने वाले नामांकन कार्यक्रम के लिए बेनीपुर विधानसभा में विभिन्न गांव एवं पंचायतों में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से स्थानीय विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रोo विनय कुमार चौधरी ने उपरोक्त बातें कही।
विधायक प्रोo चौधरी ने जनसंपर्क के माध्यम से गोपाल जी ठाकुर के नमांकन में अधिकाधिक भागीदारी की अपील करते हुए कहा मिथिला क्षेत्र खासकर दरभंगा जिला में केंद्र और बिहार सरकार के द्वारा जितने विकासात्मक कार्य किए गए हैं वह इतिहासिक उपलब्धि है और यदि यही विकासात्मक कार्य सरकार की उपलब्धियों का पैमाना बनेगा तो बिहार की सभी लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए गठबंधन की जीत होगी साथ ही दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन की जमानत जब्त होगी। विधायक प्रोo चौधरी ने लालू कांग्रेस और वामपंथी दलों की सोच की जमकर निंदा करते हुए कहा की लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव अरविंद केजरीवाल ममता बनर्जी जैसे नेताओ का स्थाई ठिकाना जेल और करावास हो होगा जो भारतीय राजनिति के वर्तमान परिस्थिति से साबित हो रहा है। जेडीयू प्रवक्ता ने एनडीए और महागठबंधन की सोच को एक दुसरे के विपरीत बताते हुए कहा परिवारवादी पार्टियों से देश को आज खतरा है जबकि एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व स्तर पर ऊंचा हुआ है जबकि सूबे के सीएम नीतिश कुमार की नीतियां आज देश स्तर पर एक उदाहरण साबित हो रहा है। विधायक प्रोo चौधरी ने दरभंगा लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी को सर्व सुलभ राजनितिक कार्यकर्ता बताते हुए कहा की एक पंचायत से राजनिति की शुरुआत करने वाले गोपाल जी ठाकुर एनडीए गठबंधन की सोच पर खड़ा उतरेंगे।
विधायक प्रोo चौधरी ने बेनीपुर विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार के नामांकन में ऐतिहासिक भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा बेनीपुर विधानसभा ने सदैव अपना एक रचनात्मक इतिहास को कायम रखा है और इस चुनाव में भी अपनी विशाल भागीदारी देकर एनडीए को मज़बूत बनाएगा।
इस जन संपर्क अभियान में प्रखण्ड प्रमुख चौधरी मुकुंद ,बैजू यादव,सहदेव यादव ,बबलू यादव ,रामचंद्र सहनी,वौआ डाक्टर ,गुड्डू झा ,राकेश झा ,दिवाकर झा ,अभय कुमार झा सत्तो, दुर्गा नन्द झा ,नवीन झा ,मनोज झा ,परम झा ,नवीन झा, आदि प्रमुख थे।