25वां चार दिवसीय महावीरी झंडा के लिए करवा में निकाली451कन्याओं ने कलश सोभा यात्रा।

आकिब शेख, दैनिक समाज जागरण संवाददाता

दरभंगा जाले।कमतौल थाना क्षेत्र के करवा गांव में चार दिवसीय महावीरी झंडा को लेकर 451कन्याओं ने निकली कलश शोभायात्रा । यात्रा गाजे बाजे के साथ करवा झंडा स्थल से बेनीपट्टी प्रखंड के शाहपुर खिरोई नदी पहुंची जहां से कलश में जल भरकर वापस गांव का परिक्रमा करते हुए रामजानकी मन्दिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया गया, फिर झंडा स्थल पहुंच कर कलश रखा गया। इस दौरान गांव का माहौल पूरी तरह भक्तिमय दिखा। जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम भाई भी पूरी निष्ठा के साथ शामिल होकर गंगा यमुनी तहजीब के मिशाल को कायम किया।
इस अवसर पर शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था को लेकर कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर उदय शंकर जी, एएसआई मोहम्मद जियाउद्दीन, एएसआई शालू कुमारी,एएसआई कृष्ण कांत पासवान,एएसआई अभिलाषा कुमारी ,सहित जुलूस के साथ भ्रमण में महिला और पुरुष पुलिस बल भी चप्पे चप्पे पर तैनात थे। शांति व्यवस्था बनाने में ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर रामजानकी मंदिर के अध्यक्ष सैयद कमरुज्जमां उर्फ लाल साहब, झंडा कमिटी के अध्यक्ष भूषण यादव,सैयद तनवीर अनवर, बिहार युवा कांग्रेस के महासचिव सैयद एजाज अनवर,पवन गुप्ता,रंजीत यादव, उमेश यादव, मो०महताब आलम, रामहिर्दय यादव, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, मोहन गुप्ता, गुदरी यादव,रामबहादुर साह, संजय यादव, रामसकल यादव, डॉक्टर श्याम कुमार यादव , सत्यनारायण साहू, हरि गुप्ता, श्याम यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।