समाज जागरण रंजीत तिवारी
मिर्जापुर।।
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत बेस्ट रिकग्निशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा आज नारायनपुर विकास खंड के कैलहट गांव में किसान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सर्वेश सिंह ने कहा भूमि हमारी माता है हम सभी को अन्न उपज के लिए जैविक खाद का ही प्रयोग करना चाहिए जिससे भूमि की उपजाऊ शक्ति बनी रहे। डॉ योगेंद्र कुमार सिंह के किसानों को सूक्ष्म जीवाणु से लाभ और हानि के बारे में जानकारी दी।नागेश कुमार मौर्य ने डी कम्पोज़र से भूमि में उर्वरा शक्ति और फसल की उत्पादकता बढ़ाने के बारे में जानकारी दी।
एडीओ कृषि गौरव सिंह पटेल ने जैविक खाद और रासायनिक खाद से होने वाले फसलों को नुकसान के बारे में बताया साथ ही सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे योजनों से अवगत कराया। डॉ कौशल सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संचालन किया।कार्यक्रम में कृष्ण मुरारी मौर्य,दशरथ सिंह,तेज बहादुर सिंह,जोगेंद्र मौर्य,संजय श्रीवास्तव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।