आई ड्रीम टू ट्रस्ट (एनजीओ) के चौथे (4) स्थापना दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

दैनिक समाज जागरण। ( प्रवीन कुमार )



मेरठ में आई ड्रीम टू ट्रस्ट (एनजीओ) के चौथे (4) स्थापना दिवस के अवसर पर दिमेरठ में आई ड्रीम टू ट्रस्ट (एनजीओ) के चौथे (4) स्थापना दिवसनांक शनिवार को समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चौधरी श्री कृष्ण मंदिर मैन रोड हस्तिनापुर, मेरठ में “थैलेसीमिया बच्चो” के लिए “10वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया।


शिविर का उद्धघाटन मुख्य अथिति डॉ० राहुल वर्मा (प्रभारी चिकत्सा अधिकारी हस्तिनापुर) ने फीते में गांठ बांधकर किया।

संस्था की स्थापना 26-11-2018 को हुई थी, तब से संस्था लगातार हीमोफीलिया, थैलेसीमिया जैसे लाइलाज बीमारियो से पीड़ित रोगियों की सहायता व समुचित इलाज दिलाने हेतु सम्पूर्ण भारत में कार्यरत है।
आई ड्रीम टू ट्रस्ट के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी खुद हीमोफिलिया से पीड़ित होने के बाद भी लगातार समाज सेवा कर रहे है इसके साथ ही संस्था के कुछ सदस्य भी लाइलाज बीमारी से पीड़ित है जो दूसरों का दर्द बखूबी समझते है और वो इसी दर्द को समझकर 24 घंटे सेवा के लिए तैयार रहते है। आई ड्रीम टू ट्रस्ट (एनजीओ) सम्पूर्ण भारत में कार्यरत है, लाइलाज बीमारी से पीड़ित लगभग 600 लोगो की संस्था मदद कर रही है। आपातकालीन स्थिति हेतु IDT रक्त सेवा के माध्यम से उत्तर भारत के 750 लोगो को रक्त दिलवा चुकी है। संस्था की सभी सेवाएं निशुल्क है और संस्था ने थैलेसीमिया और हीमोफिलिया के मरीजों के लिए 24 घंटे सेवा हेतु 9520905010 आपातकालीन नंबर भी जारी किया हुआ है।
संस्था के सभी पदाधिकारियों ने स्थापना के 4वर्ष पूर्ण होने पर सभी कार्यकर्ताओं व सभी सहयोगियों को बधाई दी और हमेशा दूसरों की सेवा के लिये तैयार रहने के लिए धन्यवाद दिया, शिविर को सफल बनाने में संदीप मालीपुर, संजना ठाकुर,, शुभम शर्मा, कुलदीप सिंह यात्री, दीपक यादव, गगन चौहान, गौरव सिंधु, चंदा, मुनेश मेहता, अंकुश, उपेंद्र चौधरी आदि ने अपना विशेष योगदान दिया। संस्था की और से सभी रक्तवीरो को सम्मान प्रतीक व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक मेडिकल कॉलेज मेरठ के द्वारा कुल 45यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।