शिक्षक में डूबोगे तो तर जाओगे – फादर पी विक्टर

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

काशी रत्न फादर पी विक्टर के स्थानांतरण पर विदाई दी गई

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर का स्थानांतरण हार्टमनपुर इंटर कॉलेज गाजीपुर के प्रधानाचार्य पद पर हो गया है।इस अवसर पर सेंटजॉन्स स्कूल परिवार ने अपने निवर्तमान प्रधानाचार्य को भावभीनी विदाई देने के लिए विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में कर्मचारी, शिक्षक,विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना गीत से हुई।प्रार्थना गीत के पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने फादर के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत किया।क्वॉयर ग्रुप ने विदाई गीत गाया।दीप्ती कश्यप के नेतृत्व में अध्यापिकाओं ने भावपूर्ण गीत गाया।कक्षा 11 वी की छात्रा अंशिका सिंह ने फादर के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला।हिंदी अध्यापिका नीलम मिश्रा ने अपने भाव प्रकट किए।संस्कृत अध्यापक डॉक्टर रामजी तिवारी ने फादर के सम्मान में स्वरचित कविता ‘ईश अनुरागी फादर’ का गायन किया।कक्षा 4 से 12 वी तक के कक्षाध्यापक-कक्षाध्यापिकाओं ने अपने कक्षा के मॉनिटरों के साथ फादर को पुष्पगुच्छ,उपहार आदि से सम्मानित किया।श्रीमती कनीज़ पंजतन ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन 5 वर्षों की एक एक पल की स्मृतियाँ मन-मस्तिष्क में अंकित है।इसके अतिरिक्त इन स्मृतियों पर लगभग 2500 पेज भी उन्होंने लिखा है।फादर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और समुद्र दोनों गहरे होते हैं पर समुद्र में गोते लगाओगे तो डूब जाओगे और शिक्षक में डूबोगे तो तर जाओगे।गुरुजन संसार सागर से तारने के लिए नाव भी हैं और नाविक भी।
काशीरत्न फादर पी विक्टर को विदाई देने के लिए जनपद के गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम,पंडित राम दयाल द्विवेदी,राजेश मौर्य,संतोष सिंह प्रमुख रहे।कार्यक्रम के अंत में सारिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम में अंशिका यादव एवं श्रेयसी सिंह ने कुशल मंच संचालन किया।