अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर
सरायकेला खरसावां (झारखंड) 11 अप्रैल 2023:–दिनांक 11 अप्रैल मंगलवार को आरआईटी पुलिस ने देर रात पुलिस ने क्षेत्र केया बालू घाटों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की दबिश देख बालू माफियाओं में हड़कंप मचा गया।
थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि सोमवार को आसंगी घाट में ग्रामीणों एवं बालू माफियाओं के बीच झड़प होने की अफवाह फैलाई गयी थी. उसी आलोक में यह अभियान चलाया गया. हालांकि किसी भी बालू घाट पर अवैध बालू खनन, परिवहन या अवैध बालू लदे ट्रैक्टर नजर नहीं आए. उन्होंने बताया कि आसंगी में चेक डैम का निर्माण कार्य चल रहा है. डैम निर्माता कंपनी द्वारा सोमवार की रात ट्रैक्टर से बालू एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा था इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन अवैध बालू परिचालन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा खदेड़ा गया. ग्रामीणों से झड़प जैसी सूचना निराधार व बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व क्षेत्र में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, मगर ऐसा होने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने आसंगी घाट से सटे अन्य घाटों पर भी दबिश दी. उधर पुलिस के औचक छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप देखा गया, बता से कोई भी बालू माफिया सामने नहीं आया. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध बालू खनन होने नहीं दिया जाएगा.

