अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर
सरायकेला खरसावां (झारखंड) 27 जून 2023:– सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आर आई टी थाना क्षेत्र रोड नं 4 गायत्री स्कूल के समीप एक बच्चा भटकता पाया गया था. जिसके बाद आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने बच्चे को थाना में रख कर उसके माता पिता की खोजबीन शुरू कर दी थी. बच्चे का नाम आरव है. उसके अनुसार रास्ता भटककर गायत्री स्कूल पहुँच गया था और जिसके बाद किसी तरह आरआईटी थाना क्षेत्र आ गया जहाँ पुलिस ने उसे देख लिया.
फिलहाल थाना ने बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार वाले को सौप दिया। थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि नाबालिक लड़का- आरव मुखी, उम्र-3 वर्ष पिता-लवण मुखी, माता-एनी मुखी पता- रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 थाना आर आई टी गुमसुदा बच्चे को माँ बाप को सही सलामत सौपा गया।
